सहारनपुर – (22 जून) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ प्रांत द्वारा सहारनपुर के सरस्वती विहार सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 2 जून से चल रहे 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में सहारनपुर के संभ्रान्त नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं, नगर निगम, आई.एम.ए. व अनेकानेक अन्य संस्थाओं के अप्रतिम सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया। इस संघ शिक्षा वर्ग में 335 शिक्षार्थियों, 26 शिक्षकों व अन्य अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था पिछले 20 दिनों से सहारनपुर के लगभग 600 परिवारों ने ही संभाली।
शिक्षा वर्ग के समापन कार्यक्रम में शिक्षार्थियों ने 20 दिनों में क्या-क्या सीखा, इसका विहंगम प्रदर्शन भी किया गया जिसमें सूर्य नमस्कार, दंड योग, दंड युद्ध, नियुद्ध (जुडो), व बैंड सम्मिलित रहे। पूर्ण रूप से अनुशासित स्वयंसेवकों द्वारा बैंड की धुन पर पथ-संचलन निकाला गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवा ध्वज आरोहण व संघ की प्रार्थना से हुआ। इसके पश्चात् शारीरिक कार्यक्रम हुए। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. बजरंग लाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे शक्तिशाली, सामर्थ्यवान, स्वावलंबी भारत का निर्माण करने के लिये व्यक्ति निर्माण के कार्य में जुट जायें। उन्होंने कहा कि संघ 92 वर्षों से समाज में व्यक्ति निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है और हज़ार वर्षों की दासता से स्वाभिमान व पहचान खोते चले जा रहे हिन्दू समाज के मध्य आशा और उत्साह का संचार करता चला आरहा है। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली और सामर्थ्यवान भारत ही विश्व पटल पर सम्मान और मान्यता प्राप्त कर सकता है। संघ शोषण मुक्त, जातिवाद, अलगाववाद से मुक्त समरस समाज के निर्माण का संकल्प लिये हुए सन् 1925 से ही अपने कार्य में सन्नद्ध है। हम जाति, मत , पंथ, संप्रदाय, भाषा, प्रान्त आदि के आधार पर किये जाने वाले भेदभाव को स्वीकार नहीं करते हैं। इस देश को अपनी मातृभूमि, पितृभूमि और पुण्यभूमि मानने वाले सभी एकसूत्र में बंधें, किसी भी प्रकार का भेदभाव अस्वीकार करते हुए आपस में स्नेहसूत्र से एक दूसरे के साथ जुड़ें, यही बीजमंत्र है जो हम सब को आत्मसात् करना है।
महानगर सह संघचालक अशोक चावला ने सरस्वती विहार प्रबन्ध समिति, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, सहारनपुर नगर निगम, विद्युत विभाग, आवास विकास परिषद्, निमंत्रण बैंकेट हॉल, मैडिकल एसोसियेशन व पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। वर्गाधिकारी शिव कुमार, वर्ग कार्यवाह सेवादास, वर्गपालक कर्मवीर, सर्वव्यवस्था प्रमुख प्रीतम जी, राकेशवीर जी, नलनीश नारंग, मुख्य शिक्षक विनोद जी, रोहित, बौद्धिक प्रमुख अजय जी, श्री कृष्ण जी, स्वच्छता प्रमुख विक्रम शर्मा, संजीव सेखड़ी, योगेन्द्र, लोकेन्द्र, डा. विनोद गुप्ता, डा. सुशील गुप्ता, संदीप खुराना, दलीप, जगदानन्द शर्मा, डा. पवन सिंह, जय कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।